
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की बेटी हर्षिता के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हर्षिता ने पुराना सोफा बेचने के लिए OLX पर एड डाला था. साइबर अपराधी ने ग्राहक बनकर पहले थोड़े पैसे भेजे और फिर क्यूआर कोड का लिंक भेजकर उल्टे बैंक खाते से पैसे निकाल लिए.
सिविल लाइन थाने के अंतर्गत आने वाले इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हर्षिता से 34 हजार रुपये की ठगी हुई है.सूत्रों का कहना है कि सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में इस बाबत केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. हालांकि इस हाईप्रोफाइल ने बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर नए सिरे से सवाल खड़े कर दिए हैं.
