
रविवार को उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में आज हिमखंड के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक आई विकराल बाढ़ के कारण हिमालय की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी तबाही मची है।
आईटीबीपी ने जानकारी दी है कि चमोली के तपोवन इलाके में एनटीपीसी साइट से तीन शव बरामद हुए है।
वहीं उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा है कि चमोली जिले में बाढ़ से 100-150 लोगों के हताहत होने की आशंका है।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और आईटीबीपी के जवान राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
यह संदेह है कि साइट पर लगभग 100 कार्यकर्ता थे। जिनमें से 9-10 शव नदी से बरामद किए गए हैं।
सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जल्द ही पहुंचने के लिए भारतीय सेना की टीम, 250 आईटीबीपी के जवान मौजूद हैं।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
