
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग उठ रही है। इसके लिए सोशल मीडिया पर #BharatRatnaForRatanTata कैंपेन चलाया जा रहा है।
भास्कर डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, हालांकि, अब खुद टाटा ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करके यह कैंपेन रोकने का निवेदन किया है।
रतन टाटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘सोशल मीडिया पर एक तबके के लोगों की ओर से मुझे एक अवॉर्ड देने की मांग उठ रही है।
मैं आपकी भावनाओं की सराहना करता हूं, लेकिन विनम्र अपील करता हूं कि ऐसे अभियान बंद कर दिए जाएं। मैं भारतीय होने और भारत के विकास और सफलता में योगदान देने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं।
‘यूजर्स ने टाटा की खूबियों का बखान कियासोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार रतन टाटा के अच्छे कामों की पोस्ट शेयर कर रहे हैं। उनका कहना है कि टाटा ने हर मुश्किल दौर में देश का साथ दिया और देश के विकास के लिए अहम योगदान दिया है।
मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग की थी। बिंद्रा ने लिखा, ‘रतन टाटा विश्वास रखते हैं कि आज के एंटरप्रिन्योर्स भारत को अगले स्तर पर ले जा सकते हैं।
हम उन्हें भारत रत्न देने की मांग करते हैं। हमारी इस मुहिम से जुड़िए और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए।’ इसके बाद ट्विटर पर #RatanTata और #BharatRatnaForRatanTata टॉप ट्रेंड में आ गया।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
