
दिग्गज बंगाली अभिनेता दिंपाकर डे शुक्रवार को पार्टी नेता और साथी अभिनेता ब्रत्या बासु की उपस्थिती में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।
अमर उजाला पर छपी खबर के अनुसार, दिपांकर टॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत सत्यजीत रे की फिल्म ‘सीमाबद्धा’ से की थी। दिपांकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के मुखर समर्थक रहे हैं।
दिपांकर डे को पश्चिम बंगाल सरकार ने बंगा विभूषण से सम्मानित किया है। दिपांकर के अलावा टीवी अभिनेता भरत कौल और लवली मित्रा भी पार्टी में शामिल हो गए।
क्लासिकल संगीतकार उस्ताद राशिद खान की बेटी शोएना खान जो खुद एक संगीतकार हैं वो भी पार्टी में शामिल हो गईं।बता दें कि दिपांकर डे ने पिछले साल ही 75 वर्ष की उम्र में अभिनेत्री डोलन रॉय से विवाह किया है।
इसके चलते वो काफी चर्चा में रहे। डोलन भी बंगाली फिल्म की मशहूर अदाकारा हैं। उन्होंने पिछले साल 16 जनवरी को शादी की थी। दिपांकर और डोलन के रिश्ते की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने कभी अपने रिश्ते को किसी से छिपाया नहीं।
दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे और फिर उन्होंने शादी कर ली। इनकी शादी में कुछ रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। इसके अलावा फिल्म जगत के कुछ लोग भी इस शादी का हिस्सा रहे थे।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
