
साल 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार मन की बात कार्यक्रम को सम्बोधित किया। पीएम का मन की बात कार्यक्रम ऐसे वक्त पर प्रसारित हो रहा है।
न्यूज़ ट्रैक डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, जब देश में कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन का एक नया दौर शुरू हो गया है।
दिल्ली में हुई हिंसा, बजट सत्र और किसान आंदोलन के बीच आज पीएम के कार्यक्रम को काफी अहम माना गया।
किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साल के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 73वें संस्करण को सम्बोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं ‘मन की बात’ करता हूं तो ऐसा लगता है, जैसे आपके बीच, आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं।
हमारी छोटी-छोटी बातें, जो एक-दूसरे को, कुछ, सिखा जाये, जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव जो, जी-भर के जीने की प्रेरणा बन जाये – बस यही तो है ‘मन की बात’।
देश को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने दिल्ली हिंसा का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर जो हुआ उससे देश में गुस्सा है। तिरंगे का अपमान देख देश दुखी हुआ हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है।
हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का परिचय दिया। इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना है।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
