
एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने एक वीडियो ट्वीट कर आरोप लगाया है कि पुणे मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक शिवसैनिक सड़क पर पिस्तौल लहरा रहा था और आमने-सामने से गुजर रहे लोगों को धमकी दे रहा था।
आज तक पर छपी खबर के अनुसार, सांसद इम्तियाज जलील ने इसकी शिकायत महाराष्ट्र के गृह मंत्री और डीजीपी से की है। तस्वीरें पोस्टकर उन्होंने पूछा है कि क्या इस गुंडागर्दी के लिए कोई कार्रवाई होगी।
औरंगाबाद के सासंद इम्तियाज जलील ने ट्वीट कर कहा है, “ये महाराष्ट्र के पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे की तस्वीर है, वाहर पर लोगो सब कहानी कहता है।
शुक्रवार रात को शिवसैनिक रिवॉल्वर लहरा रहे हैं और अपनी गाड़ी के लिए रास्ता बना रहे हैं, क्या राज्य के गृह मंत्री और डीजी इसका संज्ञान ले सकते हैं।
इम्तियाज जलील ने कहा कि ये घटना मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर लोनावला के नजदीक हुई है। उन्होंने कहा कि मुंबई से लौटते वक्त उसके एक कार्यकर्ता ने इस वीडियो को बनाया है।
उन्होंने कहा कि इस वीडियो में शिवसैनिक अपने SUV के लिए पिस्टल लहरा रहे हैं और रास्ता बना रहे हैं।
साभार- आज तक
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
