
पाकिस्तान से अक्सर नकारात्मक खबरें आती है, लेकिन शुक्रवार को अच्छी खबर मिली कि देश के सिंध प्रांत में स्थित हैदराबाद में 126 साल पुराने शिव मंदिर को जीर्णोद्धार के बाद भक्तों के लिए खोल दिया गया।
अमर उजाला पर छपी खबर के अनुसार, इस मंदिर का प्रशासकीय नियंत्रण क्षेत्र के एक हिंदू संगठन को सौंप दिया गया।
पाकिस्तान के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान के बेनामी संपत्ति ट्रस्ट बोर्ड, जो कि देश के अल्पसंख्यकों के धर्मस्थलों की देखरेख करता है, ने बताया कि उसने हाल ही में पाकिस्तान के दर्जनों मंदिरों का नवीनीकरण किया है।
बोर्ड ने बताया कि 126 साल पुराने शिवमंदिर को गोस्वामी पुरुषोत्तम घर निहाल घर के नाम से जाना जाता है। यह सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर में स्थित है।
इसका हाल ही में जीर्णोद्धार करने के बाद इसे दर्शनाथियों के लिए खोल दिया गया है।
बोर्ड ने बताया कि हिंदू श्रद्धालु मंदिर में अच्छे से धार्मिक अनुष्ठान कर सकें, इसलिए इस आसपास की कुछ और जमीन इसमें मिलाकर मंदिर का दायरा बढ़ाया गया है।
बता दें, पाकिस्तान से अक्सर हिंदू व अन्य धर्मस्थलों को तोड़े जाने, जबरन धर्मांतरण कराने, अल्पसंख्यका हिंदुओं पर जुल्म करने जैसी खबरें आती रहती हैं, लेकिन बोर्ड के मंदिर जीर्णोद्धार कार्यक्रम की खबर आशाप्रद है।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
