
नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी से बेदखल कर दिया गया है। उन्हें स्प्लिन्टर ग्रुप की सेंट्रल कमिटी मीटिंग ने पार्टी से बाहर निकाला है।
समाचार एजेंसी एएनआई से इस खबर की पुष्टि करते हुए स्प्लिन्टर ग्रुप के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ ने कहा है, उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई है।
इस समय नेपाल राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है। यहां संसद भंग होने के बाद से ही राजनीतिक उथल पुथल तेज हो गई है।
एक ओर नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ज्ञावली ने कहा है कि वह देश की आंतरिक समस्या में बाहरी हस्तक्षेप को मंजूरी नहीं देंगे, तो वहीं दूसरी ओर चीन इस मामले में हस्तक्षेप की पूरी कोशिश कर रहा है।
विदेश मंत्री ने ये भी कहा था कि नेपाल अपनी समस्याएं सुलझाने में खुद सक्षम है और इसके लिए उसे किसी बाहरी दखल की जरूरत नहीं है।
केपी शर्मा ओली ने अचानक देश की संसद को भंग कर दिया था।
जिसके बाद चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के उपमंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल काठमांडू भेजा गया था। ताकि यहां चल रही समस्याओं को सुलझाया जा सके।
साभार- टीवी 9 हिन्दी डॉट कॉम
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
