
बांबे हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद फिल्म अभिनेता सोनू सूद अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे है।
भास्कर डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, इससे पहले गुरुवार को हाईकोर्ट ने सूद की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमे उन्होंने अपने फ्लैट में कथित रुप से किए गए अनधिकृत निर्माण कार्य को लेकर मुंबई महानगरपालिका की ओर जारी की गई नोटिस को चुनौती दी थी।

सूद फिलहाल हाईकोर्ट से फैसले की प्रति मिलने का इंतजार कर रहे हैं।न्यायमूर्ति पीके चव्हाण के सामने सूद की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता अमोघ सिंह ने दावा किया था कि मुंबई मनपा को उनके मुवक्किल को जारी किए गए नोटिस के हिसाब से तोड़क कार्रवाई करने से रोका जाए।
क्योंकि यह नियमों के विपरीत है। उन्होंने न्यायमूर्ति से आग्रह किया था कि उनके मुवक्किल को मनपा की नोटिस का पालन करने के लिए दस सप्ताह तक का समय दिया जाए।
किंतु न्यायमूर्ति ने सूद के वकील के इस निवेदन कोअस्वीकार कर दिया था और कहा था कि कानून सिर्फ उन्ही की मदद करता है जो सतर्क रहते हैं।
सूद ने जुहू इलाके में स्थित शक्ति सागर इमारत के फ्लैट में बिना मंजूरी के ढांचागत बदलाव किया है।
इस विषय में मनपा ने पुलिस में शिकायत भी की है। हालांकि अभी तक पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की है।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
