
देशभर में इस समय बर्ड फ्लू का प्रकोप जारी है। बर्ड फ्लू की वजह से बहुत से पक्षियों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।
टीवी9 हिन्दी पर छपी खबर के अनुसार, पशुपालन मंत्रालय ने कहा है कि 22 जनवरी यानी कि आज तक, 9 राज्यों केरल, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गुजरात, उत्तर प्रदेश और पंजाब में पोल्ट्री बर्ड्स फार्म में बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि की गई है।
इसके साथ ही 12 से ज्यादा राज्यों में कौवे, प्रवासी और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक आज तक 9 राज्यों में पोल्ट्री बर्ड्स और 12 राज्यों में प्रवासी और जंगली पक्षियों में बर्ज फ्लू देखा गया है।
एवियन इन्फ्लुएंजा को बढ़ने से रोकने के लिए डेरा बस्सी में चंडीगढ़ प्रशासन में 11,200 पक्षियों को अल्फ़ा पोल्ट्री फार्म में रखा गया था।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
