
हालिया रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी दिल्ली में एंड्रयू गंज से लेकर इंदिरा कैंप तक के रोड को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का नाम देने की प्रस्तावना को मंजूरी मिल गई है।
जागरण डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर उन्हें फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग यादकर रहे है। आज अगर वे जीवित होते तो यह उनका 35 वां जन्मदिन होता।
14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने निवास पर वह मृत पाए गए थेl सीबीआई, ईडी, एनसीबी जैसी एजेंसियां उनकी मौत की जांच कर रही है।
अब हालिया रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी दिल्ली के एंड्रयू गंज से लेकर इंदिरा कैंप तक के रोड का नाम सुशांत सिंह राजपूत मार्ग रखा जाएगा।
एसडीएमसी के काउंसलर अभिषेक दत्त ने नगर निगम को इस बात का सुझाव दिया था कि सुशांत के नाम पर एक रोड का नाम रखा जाए।
अब अभिषेक दत्त ने कहा है, एसडीएमसी ने इस प्रस्ताव को मान लिया है। अभिषेक दत्त ने कमेटी को यह भी बताया कि बिहार के कई लोग रोड नंबर 8 पर रहते हैं।
ऐसे में इस रोड का नाम सुशांत सिंह राजपूत मार्ग कर देना चाहिए।
सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिवस पर उनकी भूतपूर्व गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है।
इसमें वह अपने कुत्ते के साथ खेल रहे हैंl अंकिता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि कैसे शुरुआत करनी चाहिए और क्या कहना चाहिए लेकिन हां आज मैं आपके कुछ पुराने वीडियो शेयर करने वाली हूं।
यह उनकी यादें हैं जो कि मेरे पास है और मैं इन्हें हमेशा संभालकर रखूंगीl मैं प्रार्थना करूंगी और मैं जानती हूं कि तुम जहां हो, वहां बहुत खुश हो। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। तुम्हें मिस करती हूं।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
