
केरला में मादा हाथी मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया था। गर्भवती हथिनी को विस्फोटक वाला फल खिलाया जिसके बाद ब्लास्ट से हथिनी ने दम तोड़ दिया।
एशियानेट पर छपी खबर के अनुसार, एक ऐसी ही एक और खबर आपको झकझोर देगी। जहां घर में घुसे एक हाथी के साथ क्रूरता की हद पार कर दी गई। दो शख्स ने हाथी को जिंदा जला दिया।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। बुरी तरह घायल हाथी इधर उधर भागता रहा।
इलाज किया गया लेकिन हाथी ने दम तोड़ दिया। हाथी की अंतिम विदाई पर फोरेस्ट ऑफीसर फूट फूट कर रोया जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
