
इन दिनों तांडव नाम की वेब सीरीज को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इस वेब सीरीज पर आरोप है की इसने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। जिसके बाद पूरे देश के लोगों का गुस्सा तांडव पर निकल रहा है।
पंजाब केसरी पर छपी खबर के अनुसार, ऐसे में तांडव के मेकर्स के खिलाफ कई जगहों पर पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है।
साथ ही इसका विरोध भी जारी है। इस बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी वेब सीरीज तांडव को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।
दरअसल भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर तांडव वेब सीरीज की आलोचना की है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अली अब्बास ज़फ़र जी, कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी मांगिए।
सारी अभिव्यक्ति की आजादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए, आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा, जहरीला कंटेट वापस लीजिये, तांडव को हटाना ही पड़ेगा।’
कपिल मिश्रा के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा, ‘माफी मांगने के लिए बचेगा कहां? ये सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फतवा निकाल देते हैं, लिब्रु मीडिया वर्चुअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफाई किया जाएगा, बोलो अली अब्बास ज़फ़र है हिम्मत अल्लाह का मजाक उड़ाने की?’
सोशल मीडिया पर कंगना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कंगना के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
