
पाकिस्तान की लाहौर की एक अदालत ने आज आतंकी जकीउर-उर-रहमान लखवी को आतंकी फंडिंग मामले में 15 साल जेल की सजा सुनाई।
इंडिया डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, लखवी मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी है। मुंबई आतंकी हमले के सिलसिले में भारत ने लखवी की कस्टडी मांगी है।
मुंबई हमले का सरगना और लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकी- उर- रहमान लखवी को पाकिस्तान में शनिवार को आतंकवादी गतिविधियों के लिये धन मुहैया कराने के आरोपों में गिरफ्तार किया था।
देश में खुलेआम घूम रहे आतंकवादियों पर शिकंजा कसने के लिए इस्लामाबाद पर पड़ रहे अंतरराष्ट्रीय दबाव में यह कदम उठाया गया है।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी लखवी मुंबई हमला मामले में 2015 से ही जमानत पर था।
उसे आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया। सीटीडी के सूत्रों ने बताया कि लखवी की गिरफ्तारी लाहौर से हुई।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
