
उत्तर प्रदेश को वर्ष 2020 में बेहद चर्चा में लाने वाले हाथरस के बूलगढ़ी कांड में किरकिरी के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने साल के अंतिम दिन हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार का तबादला कर दिया।
जागरण डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, तबादले के बाद उनको बड़े जिले मीरजापुर भेजा गया है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार देर रात आखिरी दिन 17 आइएएस व 10 पीसीएस अफसरों के तबादला किया।
इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 17 जिलों में नये जिलाधिकारियों को तैनाती मिली है।प्रदेश सरकार के इस बड़े फेरबदल में बलरामपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, मीरजापुर, मथुरा, चंदौली, कुशीनगर, सोनभद्र, फतेहपुर, हाथरस व औरैया में नये डीएम को तैनात किया गया है।
हाथरस के कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद मृतका की रात में अंत्येष्टि को लेकर बेहद चर्चा में रहे प्रवीण कुमार लक्षकार को हटाया गया है।
हाथरस केस की जांच कर रही सीबीआइ की समीक्षा कर रही इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने भी कई बार हाथरस के डीएम के खिलाफ एक्शन की बाबत भी सरकार से जानकारी मांगी थी।
प्रवीण कुमार लक्षकार पर कार्रवाई न करने को लेकर हाईकोर्ट ने भी सवाल उठाए थे। प्रवीण कुमार लक्षकार अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में आए थे।
हाई कोर्ट ने हाथरस की पीड़िता का बिना परिवार की मर्जी के बगैर देर रात अंतिम संस्कार करने के प्रकरण का स्वत: संज्ञान लेते हुए लक्षकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे और सरकार से उनका तबादला करने को कहा था।
सरकार ने अदालत में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि लक्षकार ने जो भी किया वह हालात के मद्देनजर बिल्कुल दुरुस्त था।अब प्रवीण कुमार लक्षकार को बड़े जिले मीरजापुर का चार्ज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश जल निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक रमेश रंजन अब हाथरस के जिलाधिकारी होंगे। इसके अलावा सरकार ने गोंडा के जिलाधिकारी नितिन बंसल को इसी पद पर प्रतापगढ़ भेजा है।
नोएडा की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रुति को बलरामपुर के जिलाधिकारी के पद पर नई तैनाती दी गई है। वह कृष्णा करुणेश का स्थान लेंगी, जिन्हेंं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मारकंडेय शाही को गोंडा के जिलाधिकारी पद पर भेजा गया है तथा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा को उत्तर प्रदेश चिकित्सा आपूॢत निगम लखनऊ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
फतेहपुर के जिला अधिकारी संजीव सिंह को चंदौली में इसी पद पर नई तैनाती दी गई है, जबकि प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी रूपेश कुमार को चीनी एवं गन्ना विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
