
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ऐलान किया कि सपा की सरकार बनने पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में हुए आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे।
जागरण डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विरोध में उठने वाली विपक्ष की आवाज दबाने के लिए झूठे मुकदमे लगा रही है।
अखिलेश ने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा छोटे दलों के लिए दरवाजे खुले रखेगी। सपा लगातार छोटे दलों को जोड़ रही है।
सुमैया राणा की राजनीतिक पारी की शुरुआतमंगलवार को पार्टी कार्यालय में शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा, गोंडा से बसपा के सांसद प्रत्याशी मसूद आलम व पूर्व विधायक रमेश गौतम को उनके समर्थकों के साथ सपा अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल किया।
सुमैया राणा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ लखनऊ के घंटाघर पर मोर्चा खोलने के बाद सुर्खियों में आई थीं।
मसूद आलम व रमेश कुछ दिनों पहले ही बसपा से निष्कासित किए जा चुके हैं।
इस मौके पर पत्रकार वार्ता में अखिलेश ने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक बदलाव होगा।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
