
कोरोना संकट को देखते हुए गुजरात सरकार ने शादी-विवाह के कार्यक्रम को लेकर खास नियम लागू किए हैं।
इंडिया डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, अब से गुजरात में शादी से पहले ऑनलाइन अनुमति लेना जरूरी होगा।
जी हां, गुजरात सरकार ने इसके लिए एक खास सॉफ्टवेयर डेवलप करवाया है जिसके तहत राज्य के लोग शादी-विवाह के कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
बता दें कि गुजरात में गुरुवार को कोरोना 1,270 नए मामले दर्ज किए, जिससे कुल संख्या 2,24,081 तक पहुंच गई। और 12 मरीजों की मौत होने के साथ मरने वालों की कुल संख्या 4,135 हो गई।
शुक्रवार को गुजरात सरकार के राज्य गृह विभाग ने कहा, “शादी के अवसर के लिए ऑनलाइन अप्रूवल की आवश्यकता होगी और इस अवसर पर 100 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी।
विवाह के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए सरकार द्वारा नया सॉफ्टवेयर बनाया गया है।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
