
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में रहने वाले एक परिवार ने किसानों के लिए अनूठी पहल की है।
ज़ी न्यूज़ पर छपी खबर के अनुसार, इस परिवार के लोगों ने अपने यहां शादी में लोगों से गिफ्ट नहीं लिए, बल्कि इसकी जगह शादी के वेन्यू पर एक डोनेश बॉक्स रख दिया, जिसके जरिए प्रदर्शन कर रहे किसानों की मदद हो सके।
इस परिवार ने दोस्तों और रिश्तेदारों से अपील भी की और उनसे कहा कि हमें गिफ्ट न देकर, किसानों के लिए उदार होकर दान करें।
इस खास पहल पर दूल्हे अभिजीत सिंह ने कहा, यह हमारी लड़ाई है और हम सबको इसे साथ मिलकर लड़ना चाहिए। हर किसी को किसानों की मदद करनी चाहिए। मैं हमारे समाज के युवाओं से भी कहना चाहता हूं कि वे किसानों को सपोर्ट करें।
अभिजीत सिंह के एक रिश्तेदार ने कहा, हमारे पूरे परिवार ने तय किया था कि हम किसानों के लिए कुछ करेंगे।
हम यहां खुशियां मना रहे हैं और वो वहां धरने पर बैठे हैं. इसलिए हमने सोचा कि हम यहीं से उनके लिए कुछ करें।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
