
कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबाह ने मंगलवार को शेख सबा अल-खालिद अल-सबाह को प्रधानमंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया है।
जागरण डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, अरब न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार शेख सबा ने संसदीय चुनावों के बाद एक प्रक्रियात्मक कदम में अपनी सरकार का इस्तीफा सौंपने के दो दिन बाद यह कदम उठाया है।
देश के शासक ने आगामी सरकार बनाने के लिए उसे आश्वस्त करने से पहले प्रधानमंत्री के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया था।
शेख नवाफ ने लंबे समय तक कुवैत के अमीर (शासक) रहे शेख सबा अल अहमद अल सबा के निधन के बाद सितंबर में सत्ता संभाली थी।
अमीर शेख नवाफ ने प्रधानमंत्री सबा अल खालिद अल सबाह का इस्तीफा मंजूर कर लिया था। अमीर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में शेख सबा को नियुक्त किया है, जो अब नई कैबिनेट का गठन करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुवैत के नई संसद की पहली बैठक 15 दिसंबर को हो सकती है।
सबा अल खालिद अल सबाह के राजनीतिक करियर की शुरुआत 1978 में विदेश मामलों के मंत्रालय में शामिल होने के साथ हुई थी, जहाँ उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में कुवैत के स्थायी मिशन के प्रतिनिधि (1983-1989) सहित कई अहम पदो पर काम किया था।
वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हामद अल थानी ने मंगलवार को निवेश के प्रवाह और ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का संकल्प लिया।
इसके अलावा खाड़ी देश द्वारा भारत में निवेश को आगे बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्य बल गठित करने का फैसला किया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने टेलीफोन पर हुई इस बातचीत के दौरान अल थानी को कतर के आगामी राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कतर के अमीर ने शुभकामनाओं के लिए मोदी को धन्यवाद दिया और वहां के राष्ट्रीय दिवस समारोहों में भारतीय समुदाय की भागीदारी की सराहना की।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
