
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने स्वयं पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया। पुलिस को इस मामले में इतनी बड़ी सोच रखनी पड़ी, जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की हो। दरअसल, यूपी के बुलंदशहर से एक वीडियो वायरल हुआ।
वीडियो में दिख रहा है कि पटाखे बेच रहे कुछ दुकानदारों की धरपकड़ पुलिस शुरू करती है तो वहां हो हल्ला मचने लग जाता है। परिवार के साथ बैठे कुछ दुकानदारों को पुलिस उठाकर ले जाने लगती है।
उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर की इस वीडियो को देखिए। पुलिस ने एक पटाखा दुकानदार को पकड़ा। उसे कॉलर पकड़कर ऐसे खींचकर ले गयी, जैसे वह गांजा-चरस बेच रहा था। उसकी मासूम बेटी लिपट गई। जीप में सिर मारने लगी। मेरे पापा को छोड़ दो…#Bulandshahr pic.twitter.com/Qq4G7fGy6I
— Sachin Gupta | सचिन गुप्ता (@sachingupta787) November 13, 2020
फिर जैसे ही एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा तो उसकी मासूम बच्ची रोने लगी। पुलिस वाले उसे जबरन गाड़ी में बैठाने लगे। इसके बाद बच्ची ने पुलिस की जीप पर अपना सिर पटकना शुरू कर दिया। इस पर एक कॉन्सटेबल ने उसे पकड़ कर अलग किया और उसके पिता को पुलिस अपने साथ ले गई। घटना का किसी ने वीडियो बना दिया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए इसे पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया।
राजधानी लखनऊ और सूबे तक बात पहुंचने पर यह खबर आग की तरह फैलने लगी। लखनऊ से फोन बुलंदशहर पहुंचने लगे और तुरंत ही बुलंदशहर के एसएसपी ने कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए। इस मामले में एक हेड कॉन्सटेबल ब्रजवीर को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
राजधानी लखनऊ और सूबे तक बात पहुंचने पर यह खबर आग की तरह फैलने लगी। लखनऊ से फोन बुलंदशहर पहुंचने लगे और तुरंत ही बुलंदशहर के एसएसपी ने कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए। इस मामले में एक हेड कॉन्सटेबल ब्रजवीर को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
