
बिहार चुनाव के नतीजों के ऐलान के बाद महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव जुमेरात को मीडिया से मुखातिब हुए। उनके साथ तेजप्रताप यादव, कांग्रेस और लेफ्ट के तमाम सीनियर लीडर मौजूद रहे।
ज़ी न्यूज़ पर छपी खबर के अनुसार, इस दौरान सबसे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता को शुक्रिया आदा दिया।
इसके अलावा उन्होंने काउंटिंग पर तरह तरह के सवाल खड़े किए और आज बिहार की अवाम में गुस्सा है क्योंकि NDA ने पैसा, ताकत और छल से इस चुनाव जीता है।
उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने अपना सभी कुछ लगा दिया उसके बाद भी सबसे बड़ी पार्टी RJD है। यह जनादेश बदलाव का है।
नीतीश कुमार में थोड़ी सी भी नैतिकता है तो अवाम के जनादेश को देखते ही कुर्सी से हट जाना चाहिए। हम हारे नहीं हैं, जीते हैं और हम धन्यवाद यात्रा निकालेंगे। क्योंकि आरजेडी पहली पार्टी देश में है जिसने एजेंडा सेट किया।
इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि एनडीए और महागठबंधन की तुलना की जाए तो NDA का वोट फीसद कम है। 12 हजार के करीब अंतर है उसके बाद 15 सीट कैसे जीत गए।
99,700 के करीब पोस्टल वोट को रद्द कर दिया गया है। इलेक्शन कमीशन ने किसकी इजाज़त से आखिर में इनकी गिनती की, जहां बाद में किया गया है वहां री काउंटिंग की जाए।
तेजस्वी ने कहा कि ‘मेरा सवाल है जब पोस्टल बैलेट का गिनती पहले होने की गाइड लाइन है तो बाद में क्यों की गई। राघोपुर में तीन बजे तक प्रक्रिया पूरी की गई उसके बाद 11 बजे बाद सर्टिफिकेट मिला।
पोस्टल वोट का जरूरी नहीं है तो यह पोल करवाएं ही नहीं। उन्होंने कहा हम सबूत कहां से लाएं, न मोबाइल ले जाने दिया जाता है और न मीडिया को दाखिल होने दिया जाता है।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
