
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्जिट पोल के नतीजों में महागठबंधन का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बिहार में कांग्रेस भी महागठबंधन का हिस्सा है।
जागरण डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, इसको देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने ने कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और अविनाश पांडे को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
एक्जिट पोल की माने तो नीतीश कुमार के लिए सत्ता विरोधी लहर बड़ी चुनौती साबित हुई है। 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और अविनाश पांडे को को बिहार का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
दोनों नेता आज पटना पहुंचेंगे। बिहार चुनाव नतीजों के बाद की स्थिति पर केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत करेंगे और जो भी फैसला होगा वो लेंगे।
शनिवार को तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के बाद कई एजेंसियों ने अपने-अपने एक्जिट पोल परिणामों की घोषणा की। एक्जिट पोल में एनडीए के मुकाबले महागठबंधन को बढ़त दिखाई गई है।
लगभग सभी एक्जिट पोल में आरजेडी को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की संभावना जताई गई है।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
