
हज यात्रियों के लिए खुशखबरी ये है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने गुरुवार को हज एक्शन प्लान 2021 की घोषणा कर दी।
ज़ी न्यूज़ पर छपी खबर के अनुसार, हालांकि कोविड-19 के चलते इस बार हज यात्रा के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। इससे जुड़ी हुई पूरी गाइडलाइन जल्दी ही जारी होने वाली है।
फिलहाल जनवरी में लॉटरी के जरिये हज यात्रियों का चयन होगा और जुलाई में भारत से हज से यात्री जा सकेंगे।
आवेदन करने के तरीके
बिना पुरुष रिश्तेदार के हज जाने वाली महिलाएं चार महिलाओं के बजाय सिर्फ 3-3 का ग्रुप बनाकर आवेदन कर सकेंगी। इन महिलाओं के लिए 500 सीटें आरक्षित की गयी हैं।
अगर आवेदन फार्म कोटे से अधिक जमा हुए तो जनवरी 2021 में लॉटरी निकालकर यात्रियों का चयन किया जाएगा।
हज का खर्चा
लॉटरी में चयनित हज यात्रियों को हज खर्च की पहली किस्त 81 हजार रुपए के बजाय एक लाख 50 हजार जमा करना होगा।
एक मार्च 2021 तक और आखिरी किस्त जमा करनी होगी। हज कमेटी ने अभी कुल हज खर्च की घोषणा नहीं की है। हज यात्रियों की सऊदी अरब रवानगी 26 जून से शुरू होगी और 13 जुलाई को आखिरी उड़ान जाएगी।
इस साल 30 जुलाई को हज होगा और वापसी 14 अगस्त से शुरू होगी। मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण फरवरी 2021 में शुरू करना होगा
उड़ानें
इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से हज जाने की सुविधा खत्म कर दी गयी है. हज के लिए उड़ान, अहमदाबाद‚ बेंगलुरू‚ कोच्चि‚ दिल्ली‚ गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता‚ लखनऊ‚ मुंबई और श्रीनगर से जाएंगी.
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
