
रिपब्लिक टीवी न्यूज़ चैनल के चार पत्रकारों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है.
मुंबई पुलिस को कथित तौर पर बदनाम करने के मामले में चैनल के चार पत्रकारों के खिलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करायी गयी है.
इस मामले पर प्रतिक्रिया देत हुए रिपब्लिक टीवी ने कहा है कि यह ‘मीडिया के अधिकारों पर हमला’ है और वह ‘मज़बूत रणनीति’ के साथ लड़ेगा.
इससे पूर्व टेलीविज़न रेटिंग प्वॉइंट्स (टीआरपी) के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले में भी रिपबल्कि टीवी का नाम आया था.
आठ अक्टूबर को मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके दावा किया था कि मुंबई में कुछ न्यूज़ चैनल लोगों को पैसे देकर अपने चैनल की टीआरपी बढ़ा रहे हैं.
