
दुबई
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र का रोमांचक दौर शुरू हो चुका है। अब टीमें प्लेऑफ के जोड़-तोड़ में लगी हुई हैं। एक-एक मैच जरूरी है। शनिवार का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पंजाब की टीम हैदराबाद के गेंदबाजों के आगे असहाय नजर आई और 7 विकेट पर 126 रन ही बना सकी।
वॉर्नर के शुरुआती दोनों ओवरों में सिक्स
हैदराबाद के कैप्टन डेविड वॉर्नर ने पारी की चौथी गेंद पर सिक्स लगाया। उन्होंने पेसर मोहम्मद शमी की गेंद को एक्स्ट्रा कवर दिशा में सिक्स के लिए भेजा। फिर अर्शदीप के अगले ही ओवर की चौथी गेंद पर भी सिक्स जड़ा।
हैदराबाद की पारी शुरू
127 रनों का लक्ष्य, हैदराबाद की पारी शुरू, डेविड वॉर्नर और बेयरस्टो मैदान पर, मोहम्मद शमी कर रहे पहला ओवर। डेविड वॉर्नर के सिक्स सहित इस ओवर में कुल 11 रन बने।
पंजाब की पारी का रोमांच
किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 126 रन बनाए। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी पंजाब के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। निकोलस पूरन पंजाब के सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने नाबाद 32 रन बनाए। लोकेश राहुल ने 27 रन बनाए। क्रिस गेल ने 20 रन बनाए। हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा, जेसन होल्डर और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए।
16.5 ओवर में शतक
पंजाब ने जैसे तैसे 16.5 ओवर में शतक पूरा किया है। क्रिस जॉर्डन और निकोलस पूरन मैदान पर हैं।
खाता नहीं खोल सके दीपक
पंजाब की आधी पारी लौटी। दीपक हुड्डा (0) को राशिद खान ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कराया स्टंप्स आउट, स्कोर 88/5
मैक्सी फिर फ्लॉप
पंजाब को लगा चौथा झटका, संदीप शर्मा ने ग्लेन मैक्सवेल (12) को डेविड वॉर्नर के हाथों कराया कैच आउट। इस तरह मैक्सी एक बार फिर फ्लॉप रहे। स्कोर 86/4
राहुल को राशिद ने किया बोल्ड
राशिद खान ने केएल राहुल (27) को किया क्लीन बोल्ड। पंजाब को तीसरा झटका। उन्होंने 27 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया। यह विकेट 11वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा। स्कोर 66/3
क्रिस गेल को होल्डर ने किया आउट
क्रिस गेल (20) को जेसन होल्डर ने डेविड वॉर्नर के हाथों कराया कैच। पंजाब को लगा दूसरा झटका। उन्होंने 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया। यह विकेट 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा। स्कोर 66/2
6.3 ओवर में पंजाब की हाफ सेंचुरी
पंजाब ने 6.3 ओवर में हाफ सेंचुरी पूरी की। क्रिस गेल और केएल राहुल मैदान पर डंटे हुए हैं।
मंदीप सिंह 17 रन पर आउट
किंग्स XI पंजाब को पहला झटका। मंदीप सिंह (17) को संदीप शर्मा ने राशिद खान के हाथों कैच कराते हुए भेजा पविलियन। यह विकेट 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा। स्कोर 13/1
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
