
शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) की 25वीं वर्षगांठ पर फिल्म को देश से बाहर फिर से रिलीज किया गया है।
इंडिया डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, फिल्म को जर्मनी, यूएई, सऊदी अरब, कतर, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, मॉरीशस, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, नॉर्वे, स्वीडन, स्पेन, स्विट्जरलैंड, एस्टोनिया और फिनलैंड में फिर से रिलीज किया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय डिस्ट्रीब्यूसन के एसोसिएट उपाध्यक्ष नेल्सन डिसूजा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, फिल्म की 25 वीं वर्षगांठ पर हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम ‘डीडीएलजे’ को फिर से रिलीज कर रहे हैं ताकि दर्शक इसका फिर से आनंद उठा सकें।
दुनिया को एक बार फिर बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म 20 अक्टूबर 1995 में रिलीज की गई थी, जिसमें शाहरुख और काजोल के अलावा मंदिरा बेदी, अनुपम खेर, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, परमीत सेठी जैसे कई सितारे नजर आए थे।
1995 में ये फिल्म 4 करोड़ रुपए में बनी थी। इस फिल्म में उस दौर में 100 करोड़ से अधिक की कमाई कुछ ही दिनों में कर ली थी। इस फिल्म ने शाहरुख़ खान को बॉलीवुड में सबसे रोमांटिक हीरो का खिताब दे दिया था।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
