
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 126 रन का छोटा लक्ष्य रखा है. चेन्नई की ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक 35 रन बनाये. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला धौनी का गलत साबित हुआ. चेन्नई ने 56 रन के अंदर चार विकेट खो दिया. सैम कुरेन 22, डुप्लेसिस 10, वॉटसन 8, रायडू 13 और धौनी ने 28 रन बनाये.
रॉयल्स के गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने परिस्थितियों का फायदा उठाकर चेन्नई के बल्लेबाजों को शुरू से दबाव में रखा. पिच धीमी थी लेकिन उससे असमान उछाल भी मिल रही थी जिससे बल्लेबाज सामंजस्य नहीं बिठा पाये. जोस बटलर ने डुप्लेसिस (10) का खूबसूरत कैच लिया लेकिन बेन स्टोक्स पर लगाये गये एक छक्के को छोड़कर कुरेन (22) आत्मविश्वास में नहीं दिखे. वाटसन (आठ) और रायडू (13) ने आसान कैच दिये. धौनी और जडेजा अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाये. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 51 रन जोड़े लेकिन इसके लिये 46 गेंदें खेली. चेन्नई के पास विकेट बचे हुए थे, इसके बावजूद उसने आखिरी पांच ओवरों में केवल 36 रन बनाये. चेन्नई की पूरी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगा. इनमें से चार चौके जडेजा ने लगाये.
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
