
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-13 के 35वें मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद को हरा दिया है.
दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहने पर ये मैच टाई रहा और नतीजा सुपर ओवर के जरिए आया.
अबू धाबी में खेले गए मैच में 40 ओवर तक केकेआर को कांटे की टक्कर देने वाली हैदराबादी टीम ने सुपर ओवर में विरोधी टीम के गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन के आगे सरेंडर कर दिया.
सुपर ओवर में फर्ग्यूसन ने हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर और अब्दुल समद के विकेट लिए और सिर्फ़ दो रन खर्च किए.
कोलकाता को सुपर ओवर में तीन रन बनाने का लक्ष्य मिला जो कप्तान इयॉन मोर्गन और दिनेश कार्तिक ने राशिद ख़ान की चार गेंदों में ही हासिल कर लिया
मैच में उम्दा गेंदबाज़ी करने वाले लॉकी फर्ग्यूसन मैन ऑफ़ द मैच चुने गए. सुपर ओवर के पहले उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे.
कोलकाता की पांचवीं जीत
ये आईपीएल-13 में कोलकाता की पांचवीं जीत और हैदराबाद की छठी हार है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाए थे और सनराइज़र्स हैदराबाद को जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य दिया.
हैदराबाद ने कप्तान डेविड वार्नर के नाबाद 48 रन की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 163 रन ही बनाए और मैच टाई हो गया.
हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी. वार्नर ने आंद्रे रसेल पर लगातार तीन चौके लगाए लेकिन हैदराबाद टीम इस ओवर में 17 रन ही बना सकी.
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
