
रियाज अहमद हुए कोरोना योद्धा से सम्मानित।
महराजगंज जनपद के साजिद अली संपादक वाॅइस आॅफ़ इण्डो-नेपाल न्यूज़ व जिलाध्यक्ष आॅल इण्डिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन महराजगंज ने प्रशस्ति पत्र देकर दैनिक एंटीकरप्शन समाचार पत्र न्यूज़ के पत्रकार श्री रियाज अहमद को किया सम्मानित और कहा कि इस कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को दरकिनार कर व अपने जान व माल का प्रवाह किये बिना इस महामारी में हर चौराहे हर गांव हर शहर जाकर लोगों को कोरोना से बचने का सुझाव भी देते रहें और साथ मे हर व्यक्ति तक खबर पहुचने का संकल्प लिया था और उसे पूरा किया और वाइस ऑफ इंडो नेपाल न्यूज़ के सम्पादक श्री साजिद अली ने इनके कामो को सराहते हुए कहा कि जो दूसरों की मदद या खबर से सम्बंधित हर किस तक पहुचता रहा है उनको हमारे न्यूज़ वाइस ऑफ इंडो नेपाल न्यूज़ के जरिये एक कोरोना योद्धा बनकर उभरे हैं, तो उनको कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया, और सम्मानित करते हुए उन्होंने बधाई दिए, और कहे की आप हमेशा आगे बढ़ते रहें हम दुआ करते हैं कि आप हर मुश्किल घड़ी में एक दूसरे का मदद या खबर पहुँचाते रहें।
