
जकार्ता. इंडोनेशिया (Indonesia) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और देश के डॉक्टर्स और मेडिकल कर्मी इसके शिकार हो रहे हैं. इंडोनेशिया की डॉक्टर्स एसोसिएशन के मुताबिक कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे 100 डॉक्टरों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. कई अस्पतालों ने चेतावनी दी है कि वे पूरी क्षमता से चल रहे हैं, उनके यहां अब जगह नहीं बची है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अगस्त में संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है. पहले जकार्ता में बार और नाइटक्लब खोलने की तैयारी थी, लेकिन संक्रमण बढ़ने पर इसे रोक दिया गया है.
इंडोनेशिया में कोरोना की एक नई किस्म का पता चला है जो दस गुना ज्यादा संक्रामक है. जकार्ता के इज्कमैन इंस्टीट्यूट फॉर मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के मुताबिक इंडोनेशिया में बढ़ रहे मामलों के पीछे ये नया ज्यादा खतरनाक वायरस टाइप हो सकता है. इज्कमैन इंस्टीट्यूट के डिप्टी डायरेक्टर हेरावती सुडोयो का कहना है कि कलेक्ट किए गए सैंपल के जीनोम सीक्वेंस में कोरोना का D614G म्यूटेशन पाया गया है. सुडोयो के अनुसार, वायरस का ये रूप घातक तो नहीं लेकिन ज्यादा संक्रामक है. हालांकि उन्होंने इसे लेकर और स्टडी किए जाने की जरूरत बताई है ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के पीछे कोरोना का बदलता रूप तो नहीं है
