
नई दिल्ली. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इन दिनों अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. रविवार को शोएब अख्तर ने कहा कि अगर वो करोड़पति बन गए तो वो भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में बसना चाहेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने भारत में जितना भी पैसा कमाया है उसका 30 फीसदी उन्होंने भारत में ही दान कर दिया. ये सब बातें शोएब अख्तर ने हेलो एप से बातचीत में कही.शोएब अख्तर ने कहा कि वो हर किसी से प्यार करते हैं चाहे वो किसी भी धर्म का हो.
उन्होंने कहा, मैं अंदर से बेहद कोमल हूं. बाहर से मेरी छवि आक्रामक तेज गेंदबाज की बना दी गई है. शोएब अख्तर ने कहा कि साल 2005 में आए भूकंप के दौरान उन्होंने हिंदुस्तान में कई लोगों की मदद की थी. साथ ही पाकिस्तान के हिंदुओं को भी उन्होंने मदद दी है.शोएब अख्तर ने ये भी कहा कि उन्होंने अपने फैंस को प्यार करना शाहरुख खान से सीखा है. शोएब ने कहा कि शाहरुख अपने फैंस की इज्जत करते हैं. साथ ही शोएब ने कहा कि शाहरुख खान और आमिर खान उनके बड़े भाई की तरह हैं.
शोएब अख्तर ने भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो टीवी पर कुछ भी अनाप-शनाप बोलते रहते हैं. साथ ही शोएब अख्तर ने दावा किया कि सहवाग ने मुल्तान टेस्ट को लेकर कई बातें झूठ कहीं हैं. अख्तर ने दावा किया कि उन्होंने मुल्तान टेस्ट के दौरान सहवाग को कभी पुल शॉट और चौका मारने की बात नहीं कही थी.
