
मक्का मुकर्रमा : हर्म शरीफ़ में मताफ़ के हिस्से में तवाफ़ का सिलसिला दुबारा शुरू करने की इजाज़त दे दी गई।अरब मीडीया के मुताबिक़ हर्म शरीफ़ में मताफ़ के हिस्से में तवाफ़ के सिलसिले को दुबारा शुरू करने की इजाज़त दी गई है जब कि इस दौरान कम लोगों का इजतिमा ही तवाफ़ कर सकेगा। तवाफ़ के दौरान ख़ाना काअबा के गर्द हिफ़ाज़ती ढांचा खड़ा किया गया है और ज़ाइरीन को काअबा के क़रीब जाने की इजाज़त नहीं होगी।
#VIDEO: Number of #Saudi citizens and expatriates performing circumambulation (tawaf) around Holy Kaaba at Grand Mosque in Makkah on Wednesday after authorities allowed the performance by 50 people in each batch as part of precautionary measures to stem the spread of #coronavirus pic.twitter.com/jFduA9B07Z
— Saudi Gazette (@Saudi_Gazette) April 1, 2020
याद रहे कोरोना वाइरस की रोक-थाम के लिए सऊदी हुकूमत ने23 मार्च से21 रोज़ के लिए जुज़वी कर्फ़यू काऐलान कर रखा है।दरीं उसनासावदी अरब के शाह सलमान बिन अबदुलअज़ीज़ ने ममलकत में वीज़े की ख़िलाफ़वरज़ी के मृतकबीन और ज़ाएद उल-मियाद क़ियाम करने वाले अफ़राद समेत करूणा वाइरस के तमाम मुतास्सिरीन के ईलाज का हुक्म दिया है
मीडीया रिपोर्टस के मुताबिक़ सऊदी वज़ीर-ए-सेहत तौफ़ीक़ अलरबीअह ने एक बयान में कहा कि जिन लोगों में भी करूणा वाइरस की अलामात ज़ाहिर हो रही हैं,वो किसी सरकारी या निजी अस्पताल में ईलाज के लिए जाने से हिचकिचाएं नहीं
शाह सलमान के नए हुक्म के तहत वो मुनासिब तरीक़े से अपना ईलाज कराईं।इन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वीज़े की ख़िलाफ़वरज़ी की है और ममलकत में ज़ाएद उल-मियाद मुक़ीम हैं, उनमें से अगर कोई करूणा वाइरस का शिकार हुआ है तो इस को भी इस सहूलत से फ़ायदा उठाना चाहिए
वज़ीर-ए-सेहत ने तमाम शहरीयों और मकीनों पर ज़ोर दिया कि वो करूणा वाइरस से बचाओ के लिए हिफ़ाज़ती एहतियाती तदाबीर इख़तियार करें.
