
बिलरियागंज/ आज़मगढ़(29/मार्च 2020) ग्राम पंचायत भावारायपूर पट्टी टण्डन राय वि0 ख0 बिलरियागंज आज़मगढ़ में कोरोना वायरस(COiVD-19) से बचने के लिए ग्राम वासियों को बचने के सुझाव, किटनाशक दवा का छिड़काव एवं प्रत्येक घर हाथ धुलने के लिए Detol साबुन एंव मास्क का वितरण किया गया, इस कोरोना वायरस से बचने के लिए ग्रामवासियों को सुझाव दिया कि बार बार हाथ धुलते रहें, घर में रहें, अपने अपने घरों इबादत करें, पुजा प्राथना करें, भीड़ भाड़ से बचें, अपने घर एंव गली को साफ रखें, किसी भी पड़ोसी को भुका ना सोने दें, गरीबों की मदद करें, खुद बचें दुसरों को भी बचायें, जान है तो जहान है!
आखिर में प्रधान जी ने ग्रामवासियों से अपील की कि अगर किसी के पास राशन नहीं है, या दवा की ज़रूरत है तो मुझ से संपर्क करे.
9792261163, 8953066350
इस मौका पर प्रधान मो0 आज़म संघ पंचायत मित्र अवनीस राय, सिक्रेट्री नवीन कुमार, सफाई कर्मी प्रदुमन मोर्या, जमील अहमद, जरार अहमद, मुलचंद, मो0 आसिफ, हाफिज़ साक़िब, शमशेर अहमद, अदीब एवं ग्रामवासी मौजूद रहे.
