
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर अन्य अफ्रीकी देशों की ओर से लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाने जैसे कदम उठाने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने भी शुक्रवार (27 मार्च) से सेना की निगरानी में देशव्यापी लॉकडाउन (बंदी) की घोषणा की है।
शुक्रवार (27 मार्च) मध्यरात्रि से लेकर अगले तीन हफ्ते तक लागू रहने वाले लॉकडाउन के कारण देशभर के करीब 5.7 करोड़ लोग अपने घरों में ही रहने को मजबूर होंगे। केन्या, रवांडा और माली जैसे कुछ अफ्रीकी देशों ने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण इसके प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंध लागू किए हैं।
अफ्रीकी देशों में संक्रमण के अब तक करीब 3,203 मामले सामने आए हैं, जबकि 87 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, पश्चिम एशिया और यूरोप की तुलना में अफ्रीका में संक्रमितों की संख्या काफी कम है।
जोहानिसबर्ग के बाहर सोवेटो शहर में स्थित सैन्य अड्डे से सैनिकों की तैनाती करने से पहले राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने कहा, ”मैं आपको भेज रहा हूं ताकि आप जाएं और हमारे लोगों को कोरोना वायरस से बचाएं।”
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
