
कोरोना वायरस के चलते भारत में नौ लोगों की मौत हो गई है। वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या आज 527 तक पहुंच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरोना पीडितो की संख्या 527 हो गई है।
खास खबर पर छपी खबर के अनुसार, अब तक कुल 24 मरीजों को ठीक कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस से देश भर में 10 मौतें हुई हैं।”
जिन 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मामले सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज पाए गए हैं। इसके बाद केरल का नंबर है।
बिहार, पंजाब, दिल्ली, गुजरात और कर्नाटक में एक-एक कोरोना वायरस मरीज की मौत हुई है। महाराष्ट्र में अब तक इस वायरस से दो लोगों की मौत हुई है।
देश भर में कुल 548 जिलों को लॉकडाउन के तहत रखा गया है, जिसमें केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
