
नई दिल्ली. गुजरात (Gujarat) के गांधी नगर (Gandhi Nagar) में एक दंपति और उसके रिश्तेदार पर कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से संबंधित जानकारी छिपाने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार ये दंपति कोरोना वायरस (Covid 19) से संक्रमित है.
इन्होंने और इसके रिश्तेदार ने उन लोगों से संपर्क में आए दो लोगों की पहचान छिपाई थी. बाद में उन दो लोगों को भी कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है.बता दें कि गुजरात में संक्रमण के तीन नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के मरीजों की संख्या 33 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.
