
नई दिल्ली. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया है कि देश में कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) पाए गए मामलों की कुल संख्या बढ़कर 471 हो चुकी है. इनमें वे 34 मरीज भी शामिल हैं, जो ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं. साथ ही वे 9 मरीज (Patient) भी इसमें शामिल हैं, जिनकी मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने बेहद कड़े कदम उठाए हैं. इस दौरान जहां 20 राज्यों को पूरी तरह से लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है जबकि 5 को आंशिक लॉकडाउन में रखा गया है.
