
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया जेसीसी (जामिया कॉर्डिनेशन कमिटी) ने शनिवार को नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ अपने धरने को 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया। जामिया के मौजूदा छात्रों और पूर्व छात्रों ने जामिया समन्वय समिति की ओर से इसकी घोषणा की गई है।
जेसीसी ने इसके साथ ही एनपीआर को केंद्र सरकार से कोरोना के खतरे को देखते हुए वापस लेने की भी मांग की है। उनका कहना है कि कानून के तहत कई लोगों को डिटेंशन सेंटर में रखा गया है, जिससे भीड़ होने की वजह से कोरोना का खतरा बढ़ गया है। छात्रों का कहना है कि आगे की रणनीति वह बाद में तैयार करेंगे।
This is unedited, unformatted feed from hindi.siasat.com – Visit Siasat for more
