
मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के बाद बीमारी से ठीक हो चुके फिलीपीन के 68 साल के व्यक्ति की मुंबई के एक हॉस्पिटल में मौत हो गई. नगर निकाय ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस संक्रमण से मुंबई में ये तीसरी मौत है. इस बीच महाराष्ट्र में करोना वायरस के 10 और नए मामले सामने आए हैं. 10 नए मामलों में 6 मुंबई के और 4 पुणे के हैं.
इससे राज्य में मरीजों के संख्या अब 74 पर पहुंच गई है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिकस देश भर में कोविड-19 से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 415 पर पहुंच गई है.
बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने एक बयान में बताया कि व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और उसका यहां कस्तूरबा अस्पताल में उपचार किया गया. उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल भेज दिया गया था. जिसके बाद रविवार रात को उस व्यक्ति हॉस्पिटल में मौत हो गई. 13 मार्च को कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बताया मरनेवाले व्यक्ति को डाईबिटिज और अस्थमा की शिकायत थी. साथ ही उसके गुर्दे भी खराब हो गए थे जिस कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
