
अनिल अंबानी की नौ कंपनियों ने यस बैंक से 12,800 करोड़ का लोन लिया।
ज़ी न्यूज़ वाले सुभाष चंद्रा के एस्सल ग्रुप की 16 कंपनियों ने 8,400 करोड़ का लोन लिया।
DHFL की दीवान हाउसिंग फ़ाइनांस कारपोरेशन और बिलिंग रिएल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड की कंपनियाँ हैं। यस बैंक से 4,375 करोड़ का लोन लिया।IL&FS ने यस बैंक से 2500 करोड़ लिया।जेट एयरवेज़ ने यस बैंक से 1100 करोड़ लोन लिया।सारी जानकारी आज के इंडियन एक्सप्रेस से ली गई है।आपको लगता है कि क्रोनी कैपिटल सिस्टम के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी ?लगता है तो हैप्पी होली। खेलिए रंग।
एक आम आदमी लोन लेकर घर ख़रीदता है। नौकरी चली गई। ई एम आई नहीं चुका पाता। घर की कुर्की हो जाती है। अनिल अंबानी को रफाल का धंधा मिल जाता है।
