
चीन के पूर्वी प्रांत फुजियान के क्वांझू शहर में सात मंजिला होटल की इमारत में ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। अभी तक48 लोगों को निकाला जा चुका है।
भास्कर डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, 23 लोगोंके अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। कोरोनावायरस फैलने के बाद इस होटल अस्थायी क्वारेंटाइनसेंटर के तौर पर इस्तेमाल की जा रही थी। पुलिस ने होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना शनिवार शाम 7:30 बजे हुई। हादसे में होटल के 80 कमरे ढह गए।घटना के वक्त यहांसंक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले 58 संदिग्ध लोगों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। इसके अलावा 16 होटल स्टाफ और छह कार डीलर्स यहां रूके थे।
इमरजेंसी मैनेजमेंट मिनिस्ट्री के अफसरों का कहना है कि अभी मलबे में लाइफ डिटेक्शन इंस्ट्रूमेंट से मॉनिटरिंग की जा रही है। जिन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है उन्हें खोजने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
This post appeared first on The Siasat.com Source
