
सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी की फोटो वायरल हो रही है। पुलिसकर्मी ने हेलमेट पहन रखा है और हाथ में ईंट का टुकड़ा उठा रखा है। दिल्ली दंगों से जोड़ते हुए इस फोटो को यह लिखकर वायरल किया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने दंगाईयों का साथ दिया। हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल तस्वीर दिल्ली की है ही नहीं।

क्या वायरल
एक यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, दंगाईयों के साथ दिल्ली पुलिस फुल एक्शन में।
क्या है सच्चाई
गूगल रिवर्स इमेज सर्चिंग से पता चला कि वायरल तस्वीर दिल्ली नहीं बल्कि लखनऊ की है। इसे 19 दिसंबर 2019 को क्लिक किया गया था।
सर्चिंग में हमें यह खबर मिल गई। खबर के मुताबिक, सीएए के खिलाफ लखनऊ में हो रहे प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसकर्मी ने पत्थर फेंके थे।
इसे कई मीडिया संस्थानों ने प्रकाशित किया था। हमारी पड़ताल में वायरल दावा झूठा निकला।
This post appeared first on The Siasat.com Source
