
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ भड़की हिंसा के पीछे आतंकी संगठन के हाथ होने की खबर सामने आ रही है. इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉड्यूल से जुड़े एक दम्पत्ति को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शन भड़काने के आरोप में दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर से रविवार को हिरासत में लिया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी.
पुलिस उपायुक्त (विशेष इकाई) प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि इनकी पहचान जहानजेब सामी और उसकी पत्नी हीना बशीर बेग के तौर पर की गई है. उन्होंने कहा, वे संशोधित नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शन भड़काने में शामिल थे.
मालूम हो दिल्ली में पिछले दिनों संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसा भड़की थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गयी थी. इसके अलावा दिल्ली के शाहीन बाग में भी सांशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ अब तक विरोध प्रदर्शन जारी है.
This post appeared first on The Siasat.com Source
