
नई दिल्ली. पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण दशहत में है. इसका असर खेल जगत पर भी नजर आने लगा है. कई टूर्नामेंट रद्द हो गए है तो कुछ टूर्नामेंट खाली स्टेडियम में करवाए जा रहे हैं. यहां तक कि ओलिंपिक पर भी संकट मंडरा रहा है. इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर भी खतरा नजर आने लगा हैं.
दरअसल इस वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है और 40 से अधिक मामले सामने आ हैं. कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण आईपीएल को रद्द करने की मांग कुछ समय से उठ रही है. मगर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने साफ कर दिया था कि लीग तय समय और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही शुरू होगी.
अब खबर आ रही है कि महाराष्ट्र में होने वाले लीग के मैचों में बदलाव किया जा सकता है और इस पर आखिरी फैसला महाराष्ट्र सरकार 11 मार्च को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में लेगी. महाराष्ट्र में आईपीएल के होने वाले मैचों की तारीखों में फेरबदल को लेकर मीटिंग में विचार किया जाएगा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल का आगाज 29 मार्च को होगा. लीग का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई में खेला जाएगा.
