
सऊदी अरब ने शनिवार को मक्का की जामा मस्जिद में पवित्र काबा के चारों ओर के क्षेत्र को फिर से खोल दिया।
जागरण डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, इस इलाके को कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए उठाये गए कदमों के तहत बंद कर दिया गया था।
सऊदी अरब ने इस सप्ताह वर्ष भर चलने वाली धार्मिक यात्रा उमरा निलंबित कर दी थी। इसके दौरान जायरीन काबा का सात बार चक्कर लगाते हैं। ढांचे के आसपास के क्षेत्र को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया था।
आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने बताया कि यद्यपि बादशाह सलमान ने मताफ (जहां लोग काबा का चक्कर लगाते हैं) को गैर उमरा जायरीनों के लिए शनिवार भोर से खोलने की अनुमति दे दी।
सैकड़ों मुस्लिमों को काबा के चारों ओर चक्कर लगाते देखा गया, यद्यपि उन दो पहाडि़यों के बीच स्थित वह क्षेत्र बंद रहा जहां जायरीनों को उमरा पूरा करने के लिए सात बार जाना जरूरी है।
This post appeared first on The Siasat.com Source
