
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISKP (आईएसआईएस का खुरासान मॉडयूल) से जुड़े होने के शक में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. दोनों को दिल्ली के ओखला इलाके से हिरासत में लिया गया है. ये दोनों पति-पत्नी बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक पति का नाम जहानजेब सामी और पत्नी का नाम हिन्दा बशीर बेग है.
दोनों के पास से संवेदनशील सामग्रियां भी बरामद की गई है. पुलिस का कहना है कि दोनों संदिग्ध पति-पत्नी दिल्ली में आत्मघाती हमले की फिराक में थे.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों पति-पत्नी इंडियन मुस्लिम यूनाइट नाम से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी चला रहे थे, जिसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को एंटी CAA, NRC प्रदर्शन से जोड़ना था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोनों पति-पत्नी ISIS से जुड़े हैं. दोनों पिछले साल अगस्त महीने से दिल्ली में रह रहे थे.
इनके पास से आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, पति दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता है.
