
राजधानी दिल्ली में गुज़शता24 फरवरी को शुरू हुए फ़िर्कावाराना मुनज़्ज़म फ़सादाद में47 अफ़राद की मौत हुई उस के इलावा तीन दिन में करोड़ों की इमलाक घर, कारोबार को नज़र-ए-आतिश किया गया मस्जिदों को नुक़्सान पहुंचाया गया ऐसे में हमारी ज़िम्मेदारी हीका हमसे जो भी इमदाद हो मुतास्सिरीन तक पहुंचाने की पहल करे जिससे मुतास्सिरीन को राहत मिले इस ग़रज़ से शाहीन बाग़ कमेटी औरंगाबाद ने दिल्ली फ़साद मुतास्सिरीन की माली इमदाद की ग़रज़ से इमदाद जमा करने की एक छोटी कोशिश की थी गुज़श्ता चार दिनों से गलीयों, मुहल्ले, चौराहों और मस्जिदों में दिल्ली मुतास्सिरीन के लिए इमदाद जमा की जा रही थी इस मुहिम में शहरयान औरंग बाद ने बढ़ चढ़ कर तआवुन किया और चार लाख43 हज़ार8 सौ19 रुपय की माली इमदाद की
बॉक्स नंबर एक में45 हज़ार8 सौ24 रुपय
बॉक्स नंबर दो में18 हज़ार5 सौ73 रुपय
बॉक्स नंबर तीन में94 हज़ार7 सौ38 रुपय
बॉक्स नंबर चार में39 हज़ार6 सौ14 रुपय
बॉक्स नंबर पाँच में34 हज़ार1 सौ42 रुपय
बॉक्स नंबर छः में72 हज़ार9 सौ36 रुपय
बॉक्स नंबर सात में54 हज़ार5 सौ55 रुपय
बॉक्स नंबर आठ में15 हज़ार एक सौ रुपय
बॉक्स नंबर नौ में46 हज़ार3 सौ31 रुपय
और बॉक्स नंबर10 में22 हज़ार11 रुपय की इमदाद की गई सब मिलाकर4 लाख43 हज़ार8 सौ19 रुपय की इमदाद शहरयान औरंगाबाद की तरफ़ से की गई कमेटी की जानिब से माली इमदाद का काम अब भी जारी है जो भी अहल-ए-ख़ैर हज़रात दिल्ली मुतास्सिरीन की इमदाद करना चाहते हैं वो इमदाद कर सकते हैं
शाहीन बाग़ कमेटी औरंगाबाद के अहमद जलीस9890713458، अबदुलबासित सिद्दीक़ी8055459200، शहाब मिर्ज़ा9595024421 ،अबदालराफ़ा9579313313 पर राबिता क़ायम करें
